जरूरतमन्द परिवारो की मदद मे एस पी टाफिक के साथ आनन्द, कई दिनो से कामकाज ठप लोगों लोगों को मिला राशन


 


 


 कानपुर-- कुम्हार मण्डी रेल बाजार मे जब अचानक एस पी ट्राफिक सुशील कुमार के साथ कारो का काफिला पहुचा तो संजीव दीक्षित ने सभी को सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हए लाईन लगाने को कहा और जेसे ही एस पी ट्राफिक के साथ आए इंस्पेक्टर रेल बाजार दधीवल तिवारी व राज कुमार रावत टी आई राजवीर सिंह वा आनन्द परिवार निवासी लखनपुर द्वारा 500 पैकेट राशन आटा चावल दाल सब्जियो के पेकेट निकाले कृष्ण आनन्द ,उदित ,कुणाल गुलशन आमी, ग्रंम आमन्ये लोगों के चेहरे खिल उठे। राशन सामग्री बांटने आये गुलशन आनन्द, प्रेम आनन्द , प्राची आनन्द अनुराधा दीक्षित विकास दीक्षित आदि राजकुमार रावत के साथ मिल समाव दंशित दयावीरखिद ने एस पी ट्रैफिक सुशील कुमार, इंस्पेक्टर राजवीर सिह, संजीव दीक्षित दधीवल तिवारी कर राशन लोगों को बाँटा खशी का ठिकाना नहीं रहा।