भेलसर(अयोध्या)सपा के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया बाबूजी के नाम से प्रसिद्ध श्री वर्मा जी के निधन के समाचार मिलते ही उनके समर्थकों में शोक की लहर दौ? गयी पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली ?दी रुश्दी मियां ने उनके निधन पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बाबू जी ने हमेशा ?रीब असहाय लोगों की ल?ाई ली उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है ।चेयरमैन जब्बार अली ने कहा कि हमको 1995 में रुदौली नगर पालिका चेयरमैन पद का टिकट देकर चुनाव बाबूजी ने ही लड़वाया था।अब उनकी भरपाई होना मुश्किल है।युजन सभा के प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात ??|ली ने कहा कि बाबू जी के निधन की खबर सुन कर बहुत दुख हुआ बाबू जी समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे खास कर के रुदौली के लोगों का बाबू जी से दिली लगाव था ।सपा के वरिष्ठ नेता मो० रईस खान ने कहा कि बाबू जी हमारे संरक्षक थे उनकी भरपाई असंभव है ।पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खां ने बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0 वर्मा जी ने हमेशा गरीबों मजलूमों तथा किसानों के हितों की रक्षा तथा उनके अधिकारों के लिये संघर्ष किया केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने बहुत सारे विकास के कार्य किये थे।उनके निधन से निश्चित रूप से क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे प्रदेश को गहरी क्षति हुई है ।उनके निधन पर सपा नेता मो0 आरिफ,अलाउद्दीन खान,राम नरेश गुप्ता,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शहीम अहमद,शहाब अख्तर खान,शाहनवा? अन्सारी शानू,सर?रा? नसरुल्लाह,मो0 अली,हनीफ अन्सारी,मुनव्वर अली,हाजी अमानत अली, हुलाम अन्सारी,अतीक सिद्दी री,शकील अन्सारी,हाफिज सबहुद्दीन,इ?बाल उस्मानी,अबसार अहमद, सत्य प्रकाश यादव,शरीफ असलम आदि ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
निधन पर सपा ने जताया शोक